JanjgirChampa News : भाजपा प्रत्याशी नारायण चन्देल ने मनकादाई मंदिर पहुंचकर मत्था टेका, फिर जनसम्पर्क अभियान की शुरुआत की, माता को भेंट की प्रचार सामग्री, मीडिया से चन्देल ने कहा…

जांजगीर-चाम्पा. विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी नारायण चन्देल ने आज से जनसम्पर्क शुरू कर दिया है. नारायण चन्देल, सबसे पहले खोखरा के मनकादाई मंदिर पहुंचे और वहां मत्था टेका. यहां उन्होंने माता मनकादाई को प्रचार सामग्री भेंट की और जीत का आशीर्वाद मांगा. फिर भाजपा प्रत्याशी नारायण चंदेल ने खोखरा गांव में घर-घर जाकर नारायण चन्देल ने जनसमर्थन मांगा.



भाजपा प्रत्याशी नारायण चन्देल ने कहा है कि जांजगीर-चाम्पा ने भाजपा की जीत और छ्ग में भाजपा की सरकार बनने का आशीर्वाद माताजी से लिया है. भाजपा कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है और आज से जनसम्पर्क अभियान की शुरुआत हो गई है.

इसे भी पढ़े -  Janjgir-Baloda News : ब्लॉक स्तरीय किसान मेला में छत्तीसगढ़ की भाजियों का बहेराडीह के किसान ने लगाया स्टॉल, ग्रामीण में क़ृषि और पशुपालन के क्षेत्र में काम कर रहीं 40 क़ृषि सखी और पशु सखी दीदियां हुई शामिल

मीडिया से बात करते कहा कि दूरबीन लेकर भी खोजने से विकास नहीं दिखेगा. छ्ग की कांग्रेस सरकार में केवल भ्रष्टाचार है और यही भ्रष्टाचार, छ्ग का विकास मॉडल है. कांग्रेस में टिकट वितरण में देरी को लेकर कहा है कि पार्टी असमंजस में है, विरोध का डर है. भाजपा के लिहाज से कांग्रेस किसी को टिकट दे, कार्यकर्ताओं के दम पर भाजपा जीतती है.

इसे भी पढ़े -  जांजगीर बड़ी कार्रवाई : रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन करते 16 वाहन पकड़ाए, 1 JCB और 15 ट्रैक्टर पर हुई कार्रवाई, शिवरीनारायण, बम्हनीडीह और पंतोरा क्षेत्र में हुई कार्रवाई, खनिज अधिनियम के तहत वसूला जाएगा जुर्माना, ड्राइवरों के लाइसेंस भी होंगे निरस्त, परिवहन विभाग को भेजा जाएगा प्रकरण...

error: Content is protected !!