नई दिल्ली: वनडे विश्व कप 2023 का 13वां मैच इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच खेला गया। अफगानिस्तान को इतिहास रचते हुए इंग्लैंड को 69 रन से करारी शिकस्त दी।
इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। अफगानिस्तान के गुरबाज और जादरान ने पहले विकेट के लिए 114 रन की साझेदारी की। हालांकि, इसके बाद इंग्लैंड ने वापसी की और जल्दी-जल्दी विकेट लिए।
गुरबाज और इकराम की अर्धशतकीय पारी
गुरबाज ने 80 रन की पारी खेली। अंत में इकराम ने 58 रन की तेज पारी खेल अफगान टीम का स्कोर 250 के पार पहुंचाया। मुजीब ने 28 रन की कमियों पारियों खेलते हुए स्कोर 284 तक पहुंचा दिया।
राशिद और मुजीब की दमदार गेंदबाजी
अफगानिस्तान के 285 रन का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम शुरुआत बेहद खराब रही। पहले ही ओवर में जॉनी बेयरस्टो पवेलियन लौट गए। रूट भी कुछ खास नहीं कर सके और 11 रन बनाकर मुजीब का पहला शिकार बने।
डेविड मलान ने 32 रन बनाए। हैरी ब्रुक ने 66 रन की पारी खेल, टीम को जीत दिलाने की कोशिश, लेकिन मुजीब ने उनका विकेट लेकर इंग्लैंड के हौसले पस्त कर दिए। इंग्लैंड की पूरी टीम 215 रन पर सिमट गई। अफगानिस्तान की तरफ से मुजीब और राशिद को तीन-तीन विकेट मिले। मोहम्मद नबी को दो विकेट मिले।
अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को हराया
वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान ने बड़ा उलटफेर करते हुए इंग्लैंड को 69 रन से पटखनी दी। 285 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की पूरी टीम 40.3 ओवर में मात्र 215 रन ही बनी सकी। मुजीब और राशिद को तीन-तीन विकेट मिले।
ENG vs AFG Score: इंग्लैंड को लगा 9वां झटका
राशिद खान ने आदिल रशीद को आउट कर इंग्लैंड को 9वां झटका दिया। नबी ने स्लिप पर गजब का कैच पकड़ा।
39 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर- 199/9
ENG vs AFG Score: मुजीब ने हैरी ब्रुक को भेजा पवेलियन
हैरी ब्रुक 66 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। मुजीब ने अफगानिस्ता को बड़ी सफलता दिलाई। इंग्लैंड की टीम मुश्किल में फंस गई है। मार्क वुड बल्लेबाजी करने आए हैं।
35 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर- 173/8