सक्ती. जैजैपुर विधानसभा क्षेत्र के मल्दा गांव के ग्रामीणों ने तीन सूत्रीय मांगों को लेकर विधानसभा चुनाव बहिष्कार करने का फैसला लिया है. गांव के स्वागत गेट और गलियों की दीवार पर चुनाव बहिष्कार का पोस्टर लगाया है. ग्रामीणों ने पूर्व में कलेक्टर, एसपी और जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन के माध्यम से अपनी मांगों से अवगत कराया था.
ग्रामीणों ने बताया कि मल्दा गांव में हाईस्कूल को हायर सेकेण्डरी स्कूल में उन्नयन, उप स्वास्थ्य केंद्र खोलने और जिला सहकारी केंद्रीय बैंक खुलवाने को लेकर कई वर्षों से कलेक्टर, एसपी और जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया जा रहा है,
लेकिन इस पर शासन-प्रशासन द्वारा किसी भी प्रकार की पहल नहीं की गई, तब ग्रामीणों ने विधानसभा चुनाव बहिष्कार करने का फैसला लिया है और गांव के स्वागत गेट, गलियों की दीवार पर विधानसभा चुनाव बहिष्कार करने का पोस्टर लगाया है.