JanjgirChampa Arrest : जांच दल और पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 2 आरोपियों से 15,82,617 रुपये का पटाखा किया जब्त, बलौदा और सारागांव फोरलेन में की गई कार्रवाई

जांजगीर-चाम्पा. लगातार अवैध पटाखा पर कार्रवाई की जा रही है, आज जांच दल और बलौदा में जनरल स्टोर्स से पुलिस ने 2 आरोपियों से 15 लाख 82 हजार 6 सौ 17 रुपये का पटाखा जब्त किया है. साथ ही, पटाखा परिवहन में प्रयुक्त माजदा वाहन को भी जब्त किया है. एक आरोपी बलौदा का रहने वाला है तो दूसरा आरोपी मुंगेली जिले का रहने वाला है, जो माजदा वाहन में पटाखा परिवहन कर रहा था.



दरसअल, पुलिस को सूचना मिली कि बलौदा के भरत लाल गुप्ता, अपनी दुकान में अवैध पटाखा भंडारण कर रहा है, सूचना के बाद पुलिस ने दबिश दी और उसके कब्जे से 42 कार्टून पटाखा जब्त किया, जिसकी कीमत 6 लाख 50 हजार रुपये है. पुलिस ने आरोपी दुकानदार को गिरफ्तार किया है.

इधर, जांच दल द्वारा वाहनों की चेकिंग की जा रही थी, तभी सारागांव फोरलेन में माजदा वाहन को रुकवाया गया, जिसमें 294 कार्टून अवैध पटाखा मिला, जिसकी कीमत 9 लाख 32 हजार 6 सौ 17 रुपए है. दोनों मामले में बलौदा के भरतलाल गुप्ता और मुंगेली जिले के साहिल खान के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम की धारा 9 (ख) के तहत अपराध दर्ज किया गया है.

error: Content is protected !!