Sakti Action : अवैध पटाखा की बिक्री करने वाले 2 दुकानदार को पुलिस ने पकड़ा, 79 हजार 272 रूपये पटाखा के जब्त, विस्फोटक अभिनियम के तहत की कार्रवाई

सक्ती. सक्ती पुलिस ने सक्ती के गौरव पथ और राजापारा में अवैध पटाखा की बिक्री करने वाले 2 दुकानदार को पकड़ा है. दोनों जगहों से पुलिस ने 79 हजार 272 रूपये के पटाखा को जब्त किया है और दोनों दुकानदार के विरुद्ध विस्फोटक अभिनियम के तहत कार्रवाई की है.



पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मुखबिर से सूचना मिली की सक्ती के गौरव पथ और राजापारा में दुकानदार अपनी दुकान के बाहर बिक्री हेतु अवैध पटाखा रखे हुए हैं. इसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची और संदीप अग्रवाल के पास से 58772 रूपये और चिराग अग्रवाल से 20500 रूपये के पटाखा, कुल 79 हजार 272 रूपये के पटाखा को जब्त किया है.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : मिरौनी गांव में जिला स्तरीय पशुधन एवं कुक्कुट प्रदर्शनी कार्यक्रम आयोजित, सांसद कमलेश जांगड़े, मालखरौदा जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा और उपाध्यक्ष रितेश साहू रहे मौजूद, उत्कृष्ट पशुओं के पशु पालकों को किया गया सम्मानित

पुलिस ने पटाखा को जब्त कर दोनों दुकानदार के विरुद्ध विस्फोटक अधिनियम की 9-B के तहत कार्रवाई की है.

error: Content is protected !!