जांजगीर-चाम्पा. बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती, 9 नवंबर को जैजैपुर विधानसभा के हसौद आएंगी और आमसभा को संबोधित करेंगी. कार्यकम की जानकारी बसपा प्रदेश उपाध्यक्ष और जैजैपुर विधानसभा के प्रत्याशी केशव चंद्रा ने दी है.
उन्होंने बताया कि बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती, 9 नवंबर को छत्तीसगढ़ आ रही हैं. एक सभा बिलासपुर में और दूसरी सभा जैजैपुर विधानसभा के हसौद में होगी. आयोजन के लिए मैदान और अन्य परमिशन के लिए आवेदन प्रशासन को दिया गया है.
उन्होंने बताया कि चुनावी सभा में बसपा सुप्रीमो मायावती द्वारा प्रत्याशियों के पक्ष में समर्थन मांगा जाएगा और बहुजन समाज पार्टी की सरकार बनाने लोगों से अपील की जाएगी.