दिवाली पर घर आए गेस्ट को चाय के साथ सर्व करें खस्ता मेथी मठरी, फटाफट नोट करें रेसिपी

दिवाली हिंदू धर्म के सबसे बड़े त्यौहार में से एक है. पूरे देश में दिपावली को धूम-धाम से मनाया जाता है. दिवाली पर कई तरह के मीठे पकवान बनाएं जाते हैं. हर जगह आपको मिठाई ही मिठाई देखने को मिलेगी. दिवाली पर रिश्तेदार और पड़ोसी एक दूसरे के यहां दिवाली मिलने जाते हैं. जब एक दूसरे के घर आते हैं तो उन्हें स्वादिष्ट नाश्ते और मिठाई के साथ उनका स्वागत किया जाता है. आप भी इस दिवाली अपने घर आए गेस्ट को कुछ स्वादिष्ट खिलाना चाहते हैं तो आप नमकीन में खस्ता मेथी मठरी बना सकते हैं. इसे आसानी से कम समय में घर पर बनाया जा सकता है. तो चलिए बिना किसी देरी के रेसिपी पर चलते हैं.



इसे भी पढ़े -  Sakti News : मालखरौदा के जपं उपाध्यक्ष रितेश साहू ने 10 लाख के लागत से सीसी रोड निर्माण कार्य का किया भूमिपूजन, लोगों को धूल-मिट्टी और कीचड़ युक्त सड़क से मिलेगी मुक्ति, स्थानीय लोगों ने सीसी रोड निर्माण के लिए जपं उपाध्यक्ष का जताया आभार

घर पर कैसे बनाएं खस्ता मेथी मठरी-
सामग्री-मेथी सूजी
गेहूं का आटा
घी
काली मिर्च पाउडर
देगी मिर्च पाउडर
अजवायन
तिल
हींग
कॉर्न फ्लोर

विधि-

मेथी की मठरी तैयार करने के लिए आप सबसे पहले मेथी को काट कर धो लें, इसे अच्छे से साफ करें.
अब एक कड़ाही या फिर पैन गर्म करें और उसमें घी डालें. घी गर्म हो जाने पर उसमें मेथी डाल कर रोस्ट करें.
अब एक परात में आटे और सूजी को छान लें और इसमें घी डाल कर अच्छे से मिक्स करें. अब इसमें काली मिर्च पाउडर, अजवाइन, तिल, देगी मिर्च पाउडर, भुनी हुई मेथी, नमक और हींग डालें. अब पानी डाल कर इसे सख्त गूंद लें.
अब कॉर्नफ्लोर को घी के साथ मिलाकर स्लरी बना लें.
गूंदे हुए आटे में से लोई लें और उसे गोल बेल लें. इस गोलाकार रोटी पर कॉर्नफ्लोर की स्लरी लगाएं और फिर थोड़ा कॉर्नफ्लोर छिड़कें.
इसे फोल्ड करते हुए चौकोर आकार दें. अब इसे दोबारा बेलें और फिर इसे काट लें.
अब कड़ाही में तेल गर्म करें और तेल गर्म हो जाने पर सभी मठरी उसमें डाल कर तल लें.
मठरी ठंडी होने पर आप इसे स्टोर करने के लिए डब्बे में डालकर रख दें.

इसे भी पढ़े -  Chandrapur News : किरारी गांव में विधानसभा स्तरीय 'आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान' कार्यक्रम आयोजित, स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने पर जोर, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, भाजपा जिलाध्यक्ष, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, जिला संयोजक सहित अन्य भाजपा नेता रहे मौजूद

error: Content is protected !!