एसबीआई में क्लर्क को कितनी मिलती है इनहैंड सैलरी ? भत्ते, प्रमोशन के नियम और सुविधाओं के बारे में भी जानिए..

SBI Clerk Bharti 2023 : भारतीय स्टेट बैंक SBI ने क्लर्क की बंपर भर्ती निकाली है. एसबीआई में क्लर्क की 8238 वैकेंसी है. इसके लिए आवेदन 17 नवंबर को ही शुरू हुई है. फॉर्म भरने की लास्ट डेट 7 दिसंबर है। हम जानेंगे एसबीआई में क्लर्क बनने पर मिलने वाली इन हैंड सैलरी, पे स्केल, भत्तों, सुविधाओं और प्रमोशन के नियमों के बारे में. सबसे पहले एसबीआई क्लर्क की सैलरी की बात करते हैं. एसबीआई में क्लकी जॉब मिलती है तो शुरुआत में सैलरी 26000 to 29000/-हजार के बीच में मिलेगी. अर्बन और रूरल एरिया में ड्यूटी करने वालों की सैलरी में अंतर होगा.



 

 

 

एसबीआई क्लर्क सैलरी 2023

भारतीय स्टेट बैंक ने क्लर्क की सैलरी इस बार रिवाइज की है. अब एसबीआई क्लर्क का नया पे स्केल 1230/3-24590-1490/4-30550-1730/7-42600-3270/1-45930-1990/1-47920 रुपये हो गया है. इससे पहले यह s 11765-655/3-13730-815/3-16175-980/4-20095-1145/7-28110- 2120/1- 30230-1310/1-31450 रुपये हुआ करता था.

 

 

 

इसका मतलब यह है कि एसबीआई क्लर्क की बेसिक सैलरी 17900/- प्रति माह होगी. जिसमें हर साल 1000 रुपये की वृद्धि होगी. एसबीआई क्लर्क की अधिकतम बेसिक सैलरी 47920/- रुपये प्रति माह है.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : बड़ेसीपत गांव में रजत जयंती के अवसर पर किसान सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित, मालखरौदा जनपद अध्यक्ष कवि वर्मा, उपाध्यक्ष रितेश साहू हुए शामिल, शासन की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील

 

 

 

 

एसबीआई क्लर्क को मिलने वाले भत्ते

महंगाई भत्तामकान किराया भत्तायात्रा भत्ताविशेष भत्ताशहर भत्तामेडिकल अलाउंसन्यूजपेपर अलाउंसफर्नीचर अलाउंस

एसबीआई क्लर्क को मिलने वाली सुविधाएं

एसबीआई में क्लर्क के पद पर भर्ती होने के बाद वित्तीय सुरक्षा, सैलरी में स्थिरता, मेडिकल बीमा, प्रोविडेंट फंड जैसी सुविधाएं मिलेंगी. इसके अलावा एक फैक्ट यह भी है कि एसबीआई में जॉब मिलने का मतलब एक केंद्रीय बैंक में काम करना है. यह अपने आप में एक अच्छा अवसर है. अन्य महत्वपूर्ण लाभ में पेंशन, मेडिकल लीव फेयर आदि भी शामिल हैं.

 

 

 

एसबीआई क्लर्क का प्रमोशन

एसबीआई में क्लर्क का दो तरह से प्रमोशन होता है. इन कैडर प्रमोशन और ऑफिसर कैडर में प्रमोशन.

इन कैडर प्रमोशन- यह प्रमोशन होम पोस्टिंग पर आधारित होता है. जो कि समयबद्ध प्रमोशन है. इसमें कुल सैलरी पर 1800 रुपये का विशेष भत्ता दिया जाता है. 10 साल की सर्विस के बाद असिस्टेंट सीनियर असिस्टेंट बन जाता है. इसी तरह 20 साल की सर्विस के बाद स्पेशल असिस्टेंट बन जाता है. इस पद पर 2500 रुपये का विशेष भत्ता दिया जाता है. 30 साल की सर्विस के बाद सीनियर स्पेशल असिस्टेंट के पद पर प्रमोशन हो जाता है. इस पद पर 3500 रुपये का विशेष भत्ता मिलता है.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : गोवर्धन पूजा पर मालखरौदा जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा ने कलमी गांव में गौ माता की पूजा-अर्चना, गौ माता को कराया भोजन

 

 

 

ऑफिर कैडर में प्रमोशन : एक असिस्टेंट तीन साल की सर्विस पूरी करने के बाद ट्रेनी ऑफिसर बन सकता है. इसके लिए इंटर्नल लिखित परीखा और इंटनव्यू पास करना होता है. इसके अलावा इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग एंड फाइनेंस की ओर से आयोजित की जाने वाली JAIIB और CAIIBपरीक्षाएं भी पास करनी होती हैं. सेलेक्ट होने पर ट्रेनी ऑफिसर के रूप में दो साल प्रोबेशन पर रखा जाता है. इसके बाद फिर इंटरव्यू होता है और उन्हें मिडिल मैनेजमेंट ग्रेड (स्केल II) में समाहित कर लिया जाता है या क्लर्क ग्रेड में वापस भेज दिया जाता है. एक असिस्टेंट जूनियर मैनेजमेंट ग्रेड में भी स्केल I ऑफिसर बन सकता है. इसके लिए जरूरी है कि उसने फास्ट ट्रैक चैनल में छह साल की सेवा या सामान्य ट्रैक चैनल में 12 साल की सेवा पूरी कर ली हो. तेजी से प्रमोशन पाना है तो JAIIB और CAIIB जैसी परीक्षाएं व इंटरव्यू क्लियर करने होते हैं.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : बड़ेसीपत गांव में रजत जयंती के अवसर पर किसान सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित, मालखरौदा जनपद अध्यक्ष कवि वर्मा, उपाध्यक्ष रितेश साहू हुए शामिल, शासन की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील

error: Content is protected !!