जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा पुलिस ने महिला से दुष्कर्म की कोशिश करने वाले 3 आरोपी संजय यादव, विजय यादव, अजय यादव को गिरफ्तार किया है. तीनों आरोपी कोटमीसोनार गांव के रहने वाले हैं.
दरअसल, महिला घर के बाड़ी में थी, तभी तीनों आरोपी पहुंचे और सूनापन का फायदा उठाते हुए महिला को जमीन में पटक दिया. इसके बाद उसे जमीन पर घसीटा रहा. फिर उससे दुष्कर्म करने की कोशिश की गई. घटना में महिला को चोट आई है.
मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 376, 511, 323, 34 के तहत अपराध दर्ज किया. मामले की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने जांच कि और तीन आरोपी संजय यादव, विजय यादव, अजय यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है.