खेत में करंट की चपेट में आने से वृद्ध की मौत, बेटा, नाती और साथ में काम कर रहा मजदूर बाल-बाल बचा, पुलिस जांच में जुटी

जांजगीर-बलौदा. बलौदा निवासी सुखराम आदित्य ( उम्र 70 वर्ष ) रामपुरखार कोसाबाड़ी के पीछे खेत में लगे ट्यूबवेल के लिए एक कमरे का निर्माण कार्य करवा रहा था, जिसमें लगे ट्यूबवेल के तार के सम्पर्क में आने से उसकी मौत हो गई. उस समय साथ में उसका छोटा बेटा सीताराम, नाती और एक मजदूर भी था. ट्यूबवेल के तार जमीन पर पड़ी थी, जिसे किनारे करने के लिए सभी एक साथ लगे थे कि अचानक सभी को झटका लगा और सभी छिटक कर दूर गिर गए, जिसके बाद उसके पुत्र ने देखा कि उसका पिता अचेत हो गए हैं, जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बलौदा उपचार के लिए लाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया, जिसे पोस्टमार्टम के लिए मरचुरी में रखा गया है. फिलहाल, पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में लिया है.
 
 



error: Content is protected !!