जांजगीर-चाम्पा. जिले में खनिज विभाग की उड़नदस्ता टीम द्वारा अवैध परिवहन पर लगाम लगाने लगातार कार्रवाई की जा रही है. जांजगीर और बलौदा क्षेत्र में रेत और गिट्टी का अवैध परिवहन कर रहे 9 गाड़ियों पर करवाई की गई है. अभी 7 दिनों में 60 गाड़ियों में कार्रवाई की गई है. जिले के शिवरीनारायण, बिर्रा, बम्हनीडीह, बाराद्वार क्षेत्र में भी कार्रवाई हो चुकी है.
दरअसल, अभी वित्तीय वर्ष का मार्च अंतिम माह है और खनिज विभाग के राजस्व का टारगेट पूरा नहीं हुआ. इसी के मद्देनजर खनिज विभाग का अमला जिले भर में खनिज के अवैध परिवहन के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रहा है और उड़नदस्ता टीम द्वारा रोज गाड़ियों पर कार्रवाई कर प्रकरण बनाया जा रहा है.
[su_heading]इन्हें भी देखें…[/su_heading]
[su_youtube url=”https://youtu.be/LDzwUx42v34 ” title=”इन्हें भी देखें…”]