जांजगीर-चाम्पा. जिले में खनिज विभाग द्वारा अवैध परिवहन करने वाले वाहनों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. दो दिनों में जहां 15 से अधिक वाहनों में कार्रवाई की गई है, वहीं इस माह अब तक 100 से अधिक गाड़ियों में कार्रवाई की जा चुकी है. लगातार कार्रवाई से खनिज का अवैध परिवहन करने वालों में हड़कम्प है.
दरअसल, अभी मार्च वित्तीय वर्ष का अंतिम माह है, लिहाजा टारगेट पूरा करने खनिज विभाग की उड़नदस्ता टीम लगातार जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर कार्रवाई कर रही है.
[su_heading]इसे भी देखिए…[/su_heading]
[su_youtube url=”https://youtu.be/W-bvEWfO5LA” title=”इसे भी देखिए…”]