वनकर्मी पर जानलेवा हमला, गंभीर हालत में बिलासपुर रेफर, तफ़्तीश में जुटी पुलिस 

जांजगीर-बलौदा. बलौदा क्षेत्र के छाता जंगल के बैरियर में तैनात वनकर्मी पर अज्ञात लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया. घायल वमकर्मी का नाम मनीष गेंदले है, जिसे गंभीर हालत में बलौदा अस्पताल से बिलासपुर रेफर किया गया है. मामले में बलौदा पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है और बदमाशों की पतासाजी की जा रही है.
छाता जंगल के बैरियर में तैनात वनकर्मी पर हमले के बाद अन्य वनकर्मी डरे हुए हैं और बदमाशों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की गई है.
एसपी पारुल माथुर का कहना है कि घायल वनकर्मी को बिलासपुर रेफर किया गया है. किस वजह से घटना हुई है, यह पता नहीं चल सका है. घायल वनकर्मी के बयान से बदमाशों के बारे में जानकारी मिल पाएगी. पुलिस द्वारा बदमाशों के बारे में पतासाजी की जा रही है.
[su_heading]इसे भी देखिए…[/su_heading]
[su_youtube url=”https://youtu.be/FBP4V_mvT1k” title=”इसे भी देखिए…”]



इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Fraud FIR : बिलासपुर हाईकोर्ट में लिपिक एवं प्यून की नौकरी लगाने 15 लाख की ठगी, बेटा, बेटी एवं दामाद की नौकरी लगाने के लिए दिए थे रुपये, ST/SC एक्ट में फंसाने आरोपी दे रहा धमकी, शिवरीनारायण थाना में केस दर्ज

error: Content is protected !!