भैसों सरपंच के खिलाफ एफआईआर, कोरोनो को लेकर अफवाह फैलाने पर हुई कार्रवाई

जांजगीर-चाम्पा. पामगढ़ पुलिस ने भैसों गांव के सरपंच आकाश सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. सरपंच ने वाट्स-एप ग्रुप में कोरोना की 100 फीसदी शुद्ध दवा होने का दावा करते हुए पोस्ट किया था. पामगढ़ पुलिस ने अफवाह फैलाने के आरोप में भैसों गांव के सरपंच आकाश सिंह के खिलाफ आईपीसी की धारा 188 के तहत जुर्म दर्ज किया है.
पुलिस का कहना है कि कोरोना को लेकर अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ आगे भी सख्ती से कार्रवाई की जाएगी.
[su_heading]इसे भी देखिए…[/su_heading]
[su_youtube url=”https://youtu.be/JnZYr4ujWBU” title=”इसे भी देखिए…”]



Leave a Reply

error: Content is protected !!