NZvsIND 2nd Test: दूसरे दिन का खेल खत्म, भारत पर मंडराया हार का खतरा

भारत और न्यूजीलैंड के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट क्राइस्टचर्च में खेला जा रहा है। भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन रविवार को दूसरी पारी में छह विकेट पर 90 बनाए। पहली पारी में सात रन की बढ़त हासिल करने वाली टीम इंडिया की कुल बढ़त 97 रन की हो गई है। दिन का खेल खत्म होने पर हनुमा विहारी पांच जबकि ऋषभ पंत एक रन बनाकर खेल रहे हैं। दूसरी पारी में न्यूजीलैंड की ओर से ट्रेंट बोल्ट ने तीन विकेट चटकाए। इससे पहले न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते भारत की पहली पारी मात्र 242 रनों पर समेट दी।
[su_heading]इन्हे भी देखे-[/su_heading]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=eQRfzEOUmF8 ” title=”इन्हे भी देखे -“]
भारतीय कप्तान विराट कोहली एक बार फिर से नाकाम रहे और महज 3 रन ही बना पाए। ओपनर पृथ्वी शॉ ने अच्छी पारी खेली और 54 रन बनाए। वहीं चेतेश्वर पुजारा और हनुमा विहारी ने भी अर्धशतकीय पारी खेली। न्यूजीलैंड की तरफ से काइल जैमीसन ने टेस्ट करियर में पहली बार पांच विकेट लिए। न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में 235 रन बनाए। भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने 4 जबकि जसप्रीत बुमराह ने तीन विकेट लिए।



error: Content is protected !!