Press "Enter" to skip to content

सूने मकान में चोरों ने फिर बोला धावा, नगद और जेवरात समेत 2 लाख की चोरी, बार-बार चोरी की घटना से उठे सवाल

जांजगीर-चाम्पा. जिला मुख्यालय जांजगीर में एक बार फिर सूने मकान का ताला टूटा है और चोरों ने नगद समेत करीब 2 लाख माल पार कर दिया है. जांजगीर की केनाल सिटी कालोनी के सोनू राठौर ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि सूने घर में मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर चोरी हुई है और नगद समेत सोने-चांदी के जेवर की चोरी की है.


घर की आलमारी के लाकर को तोड़कर चोरी की गई है. चोरों ने पूजा स्थल के सिक्कों की भी चोरी की है, वहीं घर में रखे लैपटॉप, एलईडी टीवी की चोरी नहीं की. चोरों ने नगद और जेवरातों पर ही हाथ साफ किया है. मामले में सिटी कोतवाली पुलिस जांच कर रही है.
[su_heading size=”16″]इन्हें भी देखें…[/su_heading]
[su_youtube url=”https://youtu.be/PEceUcuXjN0″ title=”इन्हें भी देखे…”]
आपको बता दें, जिला मुख्यालय में लगातार चोरी की घटनाएं हो रही है. चोरों की गिरफ्तारी नहीं होने से चोरी की घटनाएं बढ़ रही है. सूने घरों को अधिक निशाना बनाया जा रहा है. टीआई विनोद मंडावी का कहना है कि रिपोर्ट पर एफआईआर दर्ज की गई है और मुखबिर लगाया गया है.
[su_heading size=”16″]इन्हें भी देखें…[/su_heading]
[su_youtube url=”https://youtu.be/d1A2R1NRWBM” title=”इन्हें भी देखें…”]



इसे भी पढ़े -  Sakti Arrest : शादी का झांसा देकर नाबालिग बालिका को भगाकर दुष्कर्म करने का मामला, आरोपी नाबालिग लड़का गिरफ्तार, भेजा गया बाल सम्प्रेक्षण गृह, नाबालिग बालिका को नगरदा पुलिस ने यहां से किया दस्तयाब... पूरी खबर पढ़िए...
Mission News Theme by Compete Themes.
error: Content is protected !!