रायपुर. छग में मौसम का मिजाज बदल गया है. बिलासपुर समेत छग के कई जिलों में बारिश के साथ ओले भी गिरे. लोगों ने मौसम का जमकर लुत्फ उठाया, वहीं इससे रबी फसल को काफी नुकसान पहुंचने की आशंका जताई जा रही है. पहले भी किसानों को काफी नुकसान हो चुका है. सूरजपुर में भी तेज बारिश के साथ ओले गिरने की खबर है. जिले में अचानक मौसम बदलने से ठंड बढ़ गई है. इधर, राजधानी रायपुर समेत छग के कई इलाकों में मौसम भी सुहाना हो गया है. आसमान में बदली छाई हुई है.