जांजगीर-चाम्पा. चाम्पा क्षेत्र के कुरदा गांव में युवक ने पेड़ पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. खुदकुशी की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो सकी है.मृतक युवक का नाम सुंदर बरेठ था. ग्रामीणों ने पेड़ पर युवक की लाश लटकी देखी, जिसके बाद लोगों की भीड़ जुट गई.
मामले की सूचना चाम्पा पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस पहुंची और पंचनामा कर शव को पेड़ से उतरवाया. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. मामले में मर्ग कायम कर पुलिस जांच कर रही है.
[su_heading size=”16″]इन्हें भी देखें…[/su_heading]
[su_youtube url=”https://youtu.be/SQyi7E3Z29U ” title=”इन्हें भी देखें…”]