Press "Enter" to skip to content

गुजरात के मुख्यमंत्री होम क्वारेंटाईन में, सीएम से मुलाकात करने वाले कांग्रेस MLA को कोरोना पॉजिटिव, सीएम का भी लिया गया सैम्पल

अहमदाबाद. गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी का कोरोना टेस्ट हो गया है. गुजरात सरकार का कहना है कि सीएम रुपाणी की तबीयत सही है और वह पूरी तरह नॉर्मल हैं, लेकिन उन्होंने होम क्वारनटीन होने का फैसला किया है. अब सीएम अपने घर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कामकाज देखेंगे. दरअसल, विजय रुपाणी कांग्रेस के विधायक इमरान खेड़ावाला के संपर्क में आ गए थे, जो कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
क्या है पूरा मामला…
गुजरात के जमालपुर से कांग्रेस विधायक इमरान खेड़ावाला कोरोना पॉजिटिव पाए गए. मंगलवार को ही उन्होंने विजय रुपाणी, उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल और राज्य के गृह मंत्री से मुलाकात की थी. वहीं कांग्रेस के दो अन्य विधायक शैलेष परमार और गयासुद्दीन शेख को क्वारनटीन में भेजा गया है. कांग्रेस के ये सभी विधायक मंगलवार को मुख्यमंत्री विजय रुपाणी के साथ एक बैठक में शामिल हुए थे.



इसे भी पढ़े -  अगले महीने से विदेश यात्रा करना होगा महंगा, 1 अक्टूबर से खर्चों पर देना होगा इतने% का टैक्स?
Mission News Theme by Compete Themes.
error: Content is protected !!