जांजगीर-चाम्पा. कलेक्टर जेपी पाठक ने जिले में कार्यरत सभी जिला स्तरीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित कर कहा है कि वे अपने पदस्थापना स्थल पर ही सतत रूप से उपस्थित रहते हुए अपने दायित्वों का निर्वहन करें. कलेक्टर ने कहा है कि कतिपय अधिकारी कर्मचारी मुख्यालय में नहीं रह कर आना-जाना कर रहे हैं जिसके कारण अति आवश्यक कार्य प्रभावित होता है. कलेक्टर ने कहा है कि यदि किसी अधिकारी-कर्मचारी को मुख्यालय से बाहर जाना आवश्यक हो तो वे पहले अनुमति प्राप्त करें, उसके बाद ही प्रस्थान करें. कलेक्टर ने कहा है कि बिना अनुमति के कोई अधिकारी, कर्मचारी मुख्यालय से बाहर जाएंगे तो संबंधित के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी. उन्होंने कहा है कि कोविड-19 के संक्रमण से निपटने केंद्र, राज्य सरकार द्वारा जारी आदेशों, निर्देशों के समसामयिक पालन के लिए सभी जिला स्तरीय अधिकारियों और कर्मचारियों का अपने मुख्यालय में उपस्थित रहना आवश्यक है.