15 लीटर महुआ शराब के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार, दोनों आरोपियों को भेजा गया जेल, बाइक में लेकर आ रहे थे महुआ शराब

जांजगीर-चाम्पा. डभरा पुलिस ने बाइक में दो जेरकिन में भरकर लाई जा ही 15 लीटर महुआ शराब को जब्त किया है और 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि साराडीह बैराज के पास दो लोग, बाइक से महुआ शराब जेरकिन में भरकर ला रहे हैं. इस पर पुलिस ने टीम बनाई और घेराबंदी कर दोनों आरोपियों मनोज चौहान और गजेंद्र मैत्री को गिरफ्तार किया. दोनों आरोपी चारभाठा गांव के रहने वाले हैं.
डभरा टीआई जितेंद्र बंजारे ने बताया कि दोनों आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत जुर्म दर्ज किया गया है और दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
[su_heading]इस खबर को भी देखिए…[/su_heading]
[su_youtube url=”https://youtu.be/EwKwIDHXuzU”]



error: Content is protected !!