Press "Enter" to skip to content

भातमाहुल गांव की राशन दुकान में भारी गड़बड़ी, लॉकडाउन में बाहर गए लोगों और मृतकों के नाम पर राशन आहरण की शिकायत, गड़बड़ी उजागार होने पर राशन दुकान को किया गया है निलंबित, एसडीएम ने मामले में क्या कहा है… पढ़िए

जांजगीर-चाम्पा. जैजैपुर क्षेत्र के भातमाहुल गांव में पीडीएस दुकान में राशन वितरण में भारी गड़बड़ी उजागर हुई है. अधिक दर पर राशन बेचने और गरीबों को राशन वितरण नहीं करने की शिकायत के बाद, सक्ती एसडीएम के निर्देश पर जांच करने पहुंचे अधिकारियों ने जब दुकान का भौतिक सत्यापन किया तो 42 क्विंटल राशन की गड़बड़ी पाई गई. इसके बाद, सक्ती एसडीएम ने पीडीएस दुकान को निलंबित कर दिया है. एसडीएम डॉ. सुभाष राज का कहना है कि मृतकों और लॉकडाउन में फंसे लोगों का राशन आहरण किया गया है तो इसकी जांच कराकर, शिकायत सही पाई गई तो राशन दुकान को निरस्त कर, किसी अन्य को एलॉट किया जाएगा.
यह भी आरोप है कि लॉकडाउन में दूसरे राज्य में फंसे लोगों का चावल आहरण कर लिया गया है, उनके परिजन को राशन देने से दुकान संचालक ने मना कर दिया. यहां तक कि मृतकों के नाम पर भी राशन का आहरण, दुकान संचालक द्वारा किया जा रहा है.



Mission News Theme by Compete Themes.
error: Content is protected !!