कोरोना मामला : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग से मुख्यमंत्रियों से की चर्चा, छग के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश के हालात से अवगत कराया, जरूरतमंद को मदद देने की दी जानकारी

रायपुर. कोरोना संकट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों से बातचीत की. इस दौरान पीएम मोदी ने कोरोना को रोकने के लिए केंद्र और राज्य सरकारों की ओर किए जा रहे उपायों पर भी चर्चा की और सुझाव दिए, उन्होंने राज्य सरकारों को आश्वासन दिया कि उनके साथ केंद्र खड़ा है और हर संभव मदद की जाएगी |
इस दौरान छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोरोना के बचाव और नियंत्रण की ताजा स्थिति की जानकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दी। लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंद लोगों को राहत देने के उपायों की विस्तृत जानकारी दी। चर्चा में मुख्य सचिव आरपी मंडल, पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी, अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, स्वास्थ्य विभाग की सचिव निहारिका बारिक सिंह भी रहीं उपस्थित रहे।



इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Big News : नहर में मिली अधेड़ की लाश, अकलतरा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शुरू की जांच...

error: Content is protected !!