कोरोना अपडेट, बड़ी खबर : छग में मिला एक और मरीज, प्रदेश में कोरोनो पॉजिटिव की संख्या हुई 2, कोरबा जिले में आया तीसरा मामला, छग में कुल 11 मामले, 9 हो चुके हैं स्वस्थ

रायपुर. छग में 3 दिनों तक कोरोना का कोई भी मामला नहीं आया था और सरकार के साथ ही छग के लोगों के लिए यह राहत की खबर थी, लेकिन कोरबा जिले के कटघोरा में फिर एक कोरोना का मरीज मिला है, जिसके बाद चिंता बढ़ गई है. कोरबा जिले में कोरोना का यह तीसरा मामला है. कटघोरा में अभी जो ताजा मामला आया है, वह, उस नाबालिग लड़के के सम्पर्क में आया था, जिसका एम्स में अभी इलाज चल रहा है. छग में कुल 11 कोरोना के मरीज मिले हैं, जिसमें 9 लोग स्वस्थ हो चुके हैं.
अभी जो नया मरीज कटघोरा में मिला है, उसे इलाज के लिए गुरुवार 9 अप्रेल को एम्स रायपुर लाया जाएगा.
आपको बता दें, छग में कोरोना के 5 रायपुर, 1 भिलाई-दुर्ग, 1 बिलासपुर, 1 राजनांदग़ांव और 3 कोरबा जिले में मरीज मिले हैं. अभी नए मरीज के साथ कुल 2 मरीज हैं, जिनका इलाज चलेगा, बाकी अन्य लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं और वे सभी स्वस्थ 9 लोग, होम कवारेंटाईन में हैं.
नए मरीज को लेकर छग के स्वास्थ्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने ट्वीट किया है… देखें… उन्होंने क्या ट्वीट किया है… 



error: Content is protected !!