जांजगीर-चाम्पा. जैजैपुर में भाजपा के स्थापना दिवस पर लोगों को मास्क और साबुन का वितरण किया गया. इन दौरान नपं के अध्यक्ष सोनसाय देवांगन और पूर्व अध्यक्ष व वर्तमान पार्षद नरेंद्र प्रजापति ने कहा कि भाजपा, आज दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है. भाजपा पार्टी, अपनी सामाजिक भागीदारी भी निभाती है. इसी के तहत कोरोना आपदा को देखते हुए लोगों को मास्क और साबुन का वितरण किया गया. उन्होंने लोगों को यह भी अपील की कि सोशल डिस्टेंस और लॉक डाउन का पालन करें, ताकि कोरोना से निपटा जा सके.
इस मौके पर पार्षद अमृत साहू, दिगम्बर साहू, विक्कू चन्द्रा, सलीम खान समेत अन्य लोग मौजूद थे.