मुंगेली जिले में शराब तस्करी मामले में DGP ने दिए निर्देश, आरोपी सभी आरक्षकों को निलंबित व गिरफ्तारी करने SP को निर्देश, मप्र के डिंडौरी से लाई जा रही अंग्रेजी शराब

रायपुर. डीजीपी डीएम अवस्थी ने शराब तस्करी में शामिल तीन आरक्षकों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड करने के निर्देश दिए हैं. मुंगेली पुलिस द्वारा डिंडौरी से लाई जा रही शराब से भरी बोलेरो को जब्त किया गया है, जिसमें से 53 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई.
शराब तस्करी की इस घटना में 2 आरोपियों के अलावा तीन आरक्षक पवन गंधर्व, लोकेश राजपूत और राजेन्द्र कुमार यादव भी शामिल पाए गए.
डीजीपी डीएम अवस्थी ने एसपी मुंगेली के तीनों आरोपी आरक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के साथ ही, सभी की गिरफ्तारी के निर्देश दिए हैं.
[su_heading]इस खबर को भी देखिए…[/su_heading]
[su_youtube url=”https://youtu.be/LmOpGOo4ZfA”]



इसे भी पढ़े -  Sakti Arrest : डभरा पुलिस ने लोहे के बत्ता के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार, भेजा गया न्यायिक रिमांड में

error: Content is protected !!