एकलव्य आवासीय विद्यालय में प्रवेश हेतु परीक्षा अब 31 मई को, आवेदन की अंतिम तिथि 15 मई

जांजगीर-चाम्पा. जिले के विकासखंड सक्ती के ग्राम पलाडीखुर्द स्थित संयुक्त एकलव्य आवासीय विद्यालय की कक्षा छठवीं में अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थियों के प्रवेश के लिए  परीक्षा 31 मई को सुबह 10ः30 से दोपहर 12ः30 बजे तक की जाएगी । परीक्षा में प्रवेश हेतु आवेदन 15 मई तक प्रस्तुत किए जा सकेंगे, पूर्व में यह परीक्षा 9 मई को आयोजित होनी थी जिसे अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया गया है। प्रवेश परीक्षा में शामिल होने कक्षा पांचवी में कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण होना अनिवार्य था, किंतु शिक्षा विभाग द्वारा कोविड-19 के नियंत्रण लागू लाकडाऊन के मद्देनजर विद्यार्थियों को जनरल प्रमोशन दिए जाने के कारण इस शर्त  को शिथिल कर दिया गया है। शेष शर्तें यथावत रहेगी। परीक्षा के लिए आवेदन सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कार्यालय जांजगीर, जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय जांजगीर और सक्ती और सभी विकास खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय से निःशुल्क प्राप्त किया जा सकता है।



error: Content is protected !!