रायपुर. प्रधान मुख्य वन संरक्षक राकेश चतुर्वेदी द्वारा वन मंडल गरियाबंद के अंतर्गत इन्दागांव के परिक्षेत्र अधिकारी, वन क्षेत्रपाल महादेव कन्नौजे को वित्तीय अनियमितता के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में वन क्षेत्रपाल श्री कन्नौजे का मुख्यालय रायपुर वृत्त कार्यालय, रायपुर निर्धारित किया गया है। वन क्षेत्रपाल श्री कन्नौजे द्वारा इन्दागांव परिक्षेत्र के माहुलकोट परिसर में वृक्षारोपण तथा सुरक्षा कार्य और घुमरगुड़ा तथा धुपकोट परिसर में सुरक्षा कार्य तथा अग्नि सुरक्षा कार्य आदि में वित्तीय अनियमितता होना पाया गया है।