Press "Enter" to skip to content

हसदेव नदी में रेत का अवैध उत्खनन, एसडीएम के निर्देश पर तहसीलदार की टीम ने 4 ट्रैक्टर को पकड़ा, 2 ट्रैक्टर मिले बिना नम्बर के

जांजगीर-चाम्पा. चाम्पा के हनुमानधारा क्षेत्र में हसदेव नदी पर रेत का अवैध उत्खनन करते 4 ट्रैक्टर को जब्त किया गया है. इसमें 2 ट्रैक्टर बिना नम्बर के मिले हैं. सभी 4 ट्रैक्टरों को चाम्पा पुलिस के सुपुर्द किया गया है.
दरअसल, चाम्पा एसडीएम बजरंग दुबे को सूचना मिली कि हनुमानधारा क्षेत्र में रेत का उत्खनन चल रहा है और परिवहन के लिए ट्रैक्टर पहुंचे हुए हैं. इसके बाद एसडीएम ने तहसीलदार को पुलिस टीम के साथ मौके पर भेजा. इसके बाद रेत उत्खनन करते 4 ट्रैक्टर को पकड़ा गया.

चाम्पा एसडीएम बजरंग दुबे ने बताया कि पकड़े गए 4 ट्रैक्टर को थाने में खड़े किए गए हैं. मामले में पुलिस, मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई करेगी, वहीं खनिज अधिनियम के तहत कार्रवाई के लिए खनिज विभाग प्रकरण भेजा गया है. उनका कहना है कि क्षेत्र में रेत उत्खनन के खिलाफ पहले भी कार्रवाई की जा चुकी है. आगे भी अवैध उत्खनन और परिवहन के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी.



Mission News Theme by Compete Themes.
error: Content is protected !!