जांजगीर-चाम्पा. कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच ताला बंदी के माहौल में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के निर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा मदद पहुंचाने में कोई कोर कसर बांकी नही की जा रही है। इसी तारतम्य में जिला कांग्रेस अध्यक्ष – चौलेश्वर चंद्राकर के नेतृत्व में विधान सभा जांजगीर-चाम्पा के अंतर्गत जिला मुख्यालय जांजगीर के नैला रेल्वे क्षेत्र में कांग्रेस जनों के द्वारा जरूरत मंद लोगों को राशन खाद्य समाग्री जिसमे चावल,आलू, तेल, आदि का वितरण किया गया।
डॉ.चंद्राकर के साथ कांग्रेस जनों ने नैला रेल्वे हटरी (बाजार) में जा कर मास्क भी बांटे गए व कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए आम जन लोगों को दूर दूर रहकर (सोशल डिस्टेंस) बात चीत करने एवम मुह में मास्क लगा कर हाथ मे सैनेटाइजर व साबुन से अपने हाथ को बार बार धोने की अपील किया गया। कोरोना महामारी को जड़ से खत्म करने का अपना लक्ष्य बनाने को कहा गया। इस मौके लोक सभा जांजगीर चांपा के पूर्व प्रत्यासी रवि परसराम भारद्वाज, नारायण खंडेलिया, रफीक सिद्दीकी, प्रदेश कांग्रेस के पूर्व सचिव गिरधारी यादव, गीता राम साहू, अनिल रत्थु राम चन्द्रा, विपिन देवांगन, मनोज अग्रवाल, पंकज अग्रवाल, रवि मित्तल, मुकेश अग्रवाल(सोनू), चंकी शर्मा, नितिन अग्रवाल, विकास पालीवाल, राहुल गोयल, गोपी टहलानी, अमित मित्तल आदि कांग्रेसजन उपस्थित रहे। जिसकी जानकारी प्रेस विज्ञप्ति जिला कांग्रेस प्रवक्ता शिशिर द्विवेदी ने दी।