ऑन ड्यूटी स्वास्थ्य कार्य कर्ता की पिटाई, पुलिसकर्मी ने की डण्डे से पिटाई, पीड़ित ने थाने और अफसरों से की शिकायत

जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर क्षेत्र के पुटपुरा में होम क्वारेंटाईन लोगों की सर्वे सूची का काम कर रहे स्वास्थ्य कार्यकर्ता रामकुमार दिनकर की पेट्रोलिंग टीम के पुलिसकर्मी ने डण्डे से पिटाई कर दी. पुलिसिया रौब ऐसा कि स्वास्थ्य कार्यकर्ता को बिना पूछताछ के उसकी पीठ पर डंडा बरसा दिया गया. पीड़ित स्वास्थ्य कार्यकर्ता ने मामले की शिकायत थाने एवं उच्च अधिकारियों से की है, जिस पर जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है. डण्डे की मार से पीठ पर निशान पड़ गए हैं.

दरअसल, पुटपुरा गांव में स्वास्थ्य विभाग द्वारा होम क्वारेंटाईन लोगों का सर्वे कर सूची तैयार की जा रही है. इसी काम में स्वास्थ्य कार्यकर्ता भी लगा हुआ था. इस दौरान जांजगीर की पुलिस पेट्रोलिंग टीम पहुंची और बिना पूछताछ व जानकारी लिए ही स्वास्थ्य कर्यकर्ता पर डण्डे बरसा दिए गए. डण्डे की मार से पीठ पर निशान पड़ गए हैं. मामले की शिकायत के बाद अधिकारियों ने जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है.
[su_heading]इस खबर को भी देखिए…[/su_heading]
[su_youtube url=”https://youtu.be/UrS_MeOKAv4″ title=”इस खबर को भी देखिए…”]



इसे भी पढ़े -  Sakti Elephant Big Update : रैनखोल के पहाड़ से सलिहाभांठा गांव वापस लौटा हाथियों का दल, किसानों की फसल को किया नुकसान, वन विभाग द्वारा लोगों को सतर्क रहने की गई अपील

error: Content is protected !!