Press "Enter" to skip to content

विवाह आयोजन के लिए अनुमति आवश्यक, बारात एवं सार्वजनिक भवन के उपयोग पर प्रतिबंध, वैवाहिक कार्यक्रम में 20 लोगों को शामिल होने की अनुमति, बारात, सामुहिक भोज, ध्वनि विस्तारक यंत्र की अनुमति नहीं

जांजगीर-चांपा. कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट जेपी पाठक ने दंड प्रक्रिया संहिता 1973 के अंतर्गत धारा 144 के तहत जिले में प्रतिबंधात्मक आदेश लागू किया गया है। आदेश के तहत सार्वजनिक स्थानों में वैवाहिक तथा अन्य सामूहिक आयोजन को प्रतिबंधित किया गया है। वर्तमान में वैवाहिक मुहूर्त को दृष्टिगत रखते हुए विवाह की अनुमति हेतु आवेदन किए जाने पर सशर्त अनुमति दी जाएगी। जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जारी आदेश के अनुसार – वैवाहिक कार्यक्रम में
वर-वधु एवं पंडित को मिलाकर कुल 20 सदस्यों को ही सम्मिलित होने की अनुमति होगी। फिजिकल डिस्टेंस एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य होगा। सार्वजनिक आयोजन, बारात निकालने एवं सार्वजनिक भवनों के उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। विवाह अपने निवास के प्रांगण में ही करना होगा। एक चार पहिया वाहन में ड्राइवर सहित कुल चार लोगों को आवागमन की अनुमति होगी। ध्वनि विस्तारक यंत्र के उपयोग की अनुमति नहीं होगी। यह अनुमति जिले के भीतर के लिए ही प्रवृत्त होगी। जिले से बाहर जाने की अनुमति का अधिकार जिला स्तर पर सुरक्षित रखा गया है। सामूहिक भोज पर प्रतिबंध रहेगा। कार्यक्रम स्थल पर मास्क एवं हाथ धोने की व्यवस्था करना अनिवार्य होगा। समय-समय पर केंद्र राज्य एवं जिला प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का कड़ाई से पालन करना होगा।



Mission News Theme by Compete Themes.
error: Content is protected !!