एसडीएम चांपा द्वारा 206 मजदूरों को राशन सामग्री दिलवाई गई, मजदूरों को लगातार की जा रही है मदद

जांजगीर-चांपा. कलेक्टर जेपी पाठक के निर्देश पर जिले में कोविड-19 के संक्रमण को रोकने लागू लाक डाउन के कारण फंसे मजदूरों और जरुरतमंदों को राशन सामग्री देने का का क्रम जारी है। इस क्रम में जिले के चांपा के अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) बजरंग दुबे द्वारा 206 जरूरतमंदों को राशन सामग्री उपलब्ध कराई गई।
अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) चांपा निर्देशानुसार गत मंगलवार को चांपा नगर के ज़रूरतमंद 35 मजदूर परिवारों के 108 सदस्यों के सूखा राशन सामग्री वितरित की गई.
आज चांपा में फंसे बिहार के 10 मजदूरों के लिए सूखा राशन सामग्री का वितरित किया गया।
इसी प्रकार तहसील पामगढ़ अंतर्गत ग्राम मेहंदी में हैदराबाद से आये ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया और उनकी निगरानी के लिए उन्हें क्वारंटाइन में रखा गया है।
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व चांपा के निर्देशानुसार आज को चांपा के ज़रूरतमंद 38 मजदूर परिवारों के 88 सदस्यों के लिए सूखा राशन सामग्री का वितरित किया गया।
[su_heading]इस खबर को भी देखिए…[/su_heading]
[su_youtube url=”https://youtu.be/-EfibMXt87A”]



error: Content is protected !!