लॉकडाउन में छूट प्राप्त सभी निर्माण कार्य प्रारंभ करें : कलेक्टर, कार्यस्थल पर सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन किया जाए, जिला स्तरीय कोर कमेटी की बैठक आयोजित

जांजगीर-चांपा. कलेक्टर जेपी पाठक ने आज जिला कार्यालय में कोविड-19 की संक्रमण से रोकथाम के लिए गठित जिला स्तरीय कोर कमेटी की बैठक ली। उन्होंने सभी निर्माण विभागों को निर्देश देते हुए कहा कि लाकडाउन के दौरान छूट प्राप्त सभी निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ करें। कार्यस्थल पर मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन किया जाए। लंबित निविदा प्रक्रिया की कार्यवाही को आगे बढ़ाएं। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार चयनित शासकीय इंग्लिश मीडियम स्कूलों के लिए आवश्यक तैयारी समय पर पूर्ण करें। कलेक्टर ने कहा कि लाकडाउन में अतिरिक्त छूट नही दी गयी है। आगामी आदेश तक पूर्व में जारी आदेश ही प्रभावशील रहेगा। पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारुल माथुर ने कानून व्यवस्था और जिला पंचायत सीईओ तीर्थराज अग्रवाल व एडीएम श्रीमती लीना कोसम ने राहत कार्यों के संबंध में जानकारी दी। संयुक्त कलेक्टर सचिन भूतड़ा ने नियंत्रण कक्ष में प्राप्त सूचनाओं के आधार पर की जा रही कार्यवाही से अवगत कराया। बैठक में कोर कमेटी के अन्य सदस्य उपस्थित थे।



error: Content is protected !!