तय वक्त के बाद भी दुकान को खोले रखना दुकानदारों को महंगा पड़ा, 12 दुकानदारों पर किया गया जुर्माना, प्रशासन व पुलिस के अधिकारियों ने दी हिदायत

जांजगीर-चाम्पा. प्रशासन और पुलिस अधिकारियों ने तय वक्त के बाद भी दुकान खोले जाने को लेकर कार्रवाई की और 12 दुकानदारों के खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई की. इस दौरान अधिकारियों ने दुकानदारों को हिदायत भी दी. दोबारा लापरवाही मिलने पर सख्ती से कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी गई. प्रशासन द्वारा 12 दुकानदारों पर यह कार्रवाई पामगढ़, चंडीपारा और मेंऊ में कार्रवाई की गई है.
पामगढ़ थाने के टीआई राजकुमार लहरे ने लॉकडाउन के बीच दुकान खोलने के लिए जिला प्रशासन ने गाइडलाइन जारी की है. प्रशासन व पुलिस को पामगढ़ समेत क्षेत्र में तय वक्त से अधिक समय तक दुकानों के खुलने की सूचना मिली, जिसके बाद टीम में पहुंचकर देखा तो दुकानदार, दुकान खोलकर रखे हुए थे. पामगढ़, चंडीपारा और मेंऊ गांव में 12 दुकानदारों पर जुर्माने की कार्रवाई की गई और 16 हजार 5 सौ जुर्माना वसूला गया. साथ ही, नियमों का पालन करने की हिदायत भी दी गई.
[su_heading]इस खबर को भी देखिए…[/su_heading]
[su_youtube url=”https://youtu.be/W__oBoiRDU0″]



error: Content is protected !!