Press "Enter" to skip to content

केन्द्रीय केबिनेट सचिव ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए राज्यों के मुख्य सचिवों से कोविड-19 के तहत जन स्वास्थ्य और आर्थिक गतिविधियों के संबंध में की चर्चा 

रायपुर. भारत सरकार के केबिनेट सचिव राजीव गौबा ने आज नई दिल्ली से देश के सभी राज्यों के मुख्य सचिवों से वीडियों कान्फ्रेसिंग के जरिये कोरोना वायरस कोविड-19  के संक्रमण से बचाव के लिए लॉकडाउन के तहत जन स्वास्थ्य के कार्यो और देश में आर्थिक गतिविधियों को सक्रिय करने, देश भर में प्रभावित प्रवासी श्रमिकों सहित अन्य मुद्दों पर व्यापक चर्चा की गई। वीडियों कान्फ्रेसिंग में छत्तीसगढ़ शासन के मुख्य सचिव आ.पी. मंडल शामिल हुए। इस अवसर कान्फ्रेसिंग में डी.जी.पी डी. एम अवस्थी, अपर मुख्य सचिव गृह सुब्रत साहू, श्रम विभाग के सचिव सोनमणि बोरा, खाद्य एवं परिवहन विभाग के सचिव कमलप्रीत सिंह और संचालक स्वास्थ्य नीरज बंसोड भी शामिल हुए। वीडियो कान्फ्रेसिंग में देश के विभिन्न राज्यों में फंसे प्रवासी श्रमिकों को अपने गृह राज्य और जिलों में वापसी, राहत कैम्पों में ठहरे मजदूरों एवं अन्य प्रभावतों की समस्याओं को लेकर केन्द्र सरकार के उच्च अधिकारियों और राज्यों के मुख्य सचिवों के बीच विस्तार से चर्चा हुई। वीडियो कान्फ्रेसिंग के दौरान नगरिय क्षेत्रों से बाहर औद्योगिक गतिविधियों के संचालन और ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित आर्थिक गतिविधियों की जानकारी केबिनेट सचिव ने ली। वीडियों कान्फ्रेसिंग में लॉकडाउन के दौरान और बाद में पब्लिक ट्रांसपोर्ट, औद्योगिक क्षेत्रोें की गतिविधियों के संचालन और कोविड-19 के कन्टेनमेंट जोन में भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा रिवाइज गाईड लाईन के तहत कार्य करने के संबंध में विस्तृत जानकारी केबिनेट सचिव ने दी।



इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa News : अकलतरा विधानसभा क्षेत्र में शक्ति प्रदर्शन का दौर जारी, साहू समाज का विधानसभा स्तरीय सम्मेलन आयोजित
Mission News Theme by Compete Themes.
error: Content is protected !!