मालगाड़ी से कटकर युवक ने की खुदकुशी, युवक के हाथ पर लिखा है SURAJ, नहीं हुई है पहचान, पुलिस कर रही तफ्तीश By Khabar CG News on April 25, 2020 6:34 PM | जांजगीर-चाम्पा जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर के नहरिया बाबा मंदिर के पास एक युवक ने मालगाड़ी से कटकर खुदकुशी कर ली. मृतक युवक की पहचान नहीं हो सकी है. युवक के हाथ पर SURAJ लिखा हुआ है. सूचना के बाद नैला पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है. Related posts:कांग्रेस नेत्री का शव फांसी पर लटका मिला, तफ़्तीश में जुटी पुलिसशख्स ने पेड़ पर फांसी लगाकर की खुदकुशी, लोगों की जुटी भीड़, मौके पर पहुंचकर तफ़्तीश में जुटी पुलिसदो अलग-अलग मामलों में युवक और युवती ने फांसी लगाकर दी जान, पुलिस मर्ग कायम कर जुटी जांच मेंयुवक ने घर में फांसी लगाकर की खुदकुशी, सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस, तफ़्तीश जारी #Janjgir #Suicide #KhabarCGNews