Press "Enter" to skip to content

नदी के पुल के नीचे शख्स ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, लोगों की लगी भीड़, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शुरू की जांच

जांजगीर-चाम्पा. जिले में लगातार सुसाइड के मामले आ रहे हैं. ताजा मामला जैजैपुर क्षेत्र के सेंदरी गांव का है. सोननदी पुल के नीचे, 35 साल के शख्स कृष्णा मल्होत्रा ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. मृतक शख्स, सेंदरी गांव का रहने वाला था. सूचना के बाद जैजैपुर पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई थी.

पुलिस का कहना है कि उसकी पत्नी, मायके गई थी, जिसके बाद वह अपनी पत्नी को लेने भी गया था, लेकिन जब पत्नी वापस नहीं आई तो उसने सोननदी के पुल के नीचे फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. मामले में जांच की जा रही है.

error: Content is protected !!