धारा 144 और लॉकडाउन का उल्लंघन, युवक को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल, कहां का है मामला… पढ़िए

जांजगीर-चाम्पा. जिले में लॉकडाउन और धारा 144 के उल्लंघन के लगातार मामले आ रहे हैं. जिला प्रशासन और पुलिस द्वारा सख्ती से कार्रवाई की जा रही है.
जांजगीर में पुलिस पेट्रोलिंग में निकली थी. इस दौरान सतीश यादव नाम का युवक, बिना नम्बर की बाइक में घूमते मिला. युवक ने मास्क भी नहीं लगाया था. पुलिस ने कारण पूछा तो उचित कारण नहीं बता सका. बाइक का दस्तावेज भी नहीं दे सका. इसके बाद जिला दण्डाधिकारी के आदेश के बाद, पुलिस ने आरोपी युवक सतीश यादव के खिलाफ धारा 144 और लॉकडाउन के उल्लंघन के तहत जुर्म दर्ज किया और उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.
[su_heading]इस खबर को भी देखिए…[/su_heading]
[su_youtube url=”https://youtu.be/Scs-SSUbScU”]



error: Content is protected !!