6 लीटर महुआ शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया जेल, आबकारी एक्ट के तहत हुई कार्रवाई

जांजगीर-चाम्पा. लॉकडाउन में देशी-विदेशी की सरकारी शराब दुकान बंद है. ऐसे में महुआ शराब बनाकर उसे बेचने के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. नवागढ़ पुलिस ने मुड़पार गांव में आरोपी रामखिलावन उर्फ खेलन खूंटे को 6 लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया. मामले में आबकारी एक्ट के तहत जुर्म दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.
नवागढ़ थाने के टीआई विवेक पांडेय ने बताया कि महुआ शराब बनाने और बेचने की जहां से भी शिकायत आ रही है, उसकी तस्दीक कर कार्रवाई की जा रही है. आगे भी महुआ शराब बनाने और बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी.
[su_heading]इस खबर को भी देखिए…[/su_heading]
[su_youtube url=”https://youtu.be/KZE24NfntnY”]



error: Content is protected !!