जांजगीर-चाम्पा. जिले में महुआ शराब बनाने और उसे खपाने के लगातार मामले सामने आ रहे हैं. अकलतरा पुलिस को पड़रिया गांव में तालाब के पास महिला और उसके पति द्वारा महुआ शराब बेचने की सूचना मुखबिर से मिली, जिसके बाद पुलिस ने दबिश दी. इस दौरान आरोपी महिला कत्था बाई को पुलिस ने पकड़ा और 9 लीटर महुआ शराब जब्त किया. इस दौरान आरोपी महिला का पति विष्णु उर्फ प्रीतम सोनझरी, मौके से फरार हो गया.
अकलतरा थाने के टीआई रविन्द्र अनन्त ने बताया कि मामले में आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. गिरफ्तार आरोपी महिला कत्था बाई को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है, वहीं फरार पति की तलाश की जा रही है.
[su_heading]इस खबर को भी देखिए…[/su_heading]
[su_youtube url=”https://youtu.be/KZE24NfntnY”]