जांजगीर-चांपा. 16 मई को अहमदाबाद से चांपा पहुंचे श्रमिकों में से 19 श्रमिकों का कोविड 19 सिम्टन ,लक्षण के आधार पर रैपिड टेस्ट कीट से किए गए टेस्ट में सभी श्रमिकों का टेस्ट रिजल्ट निगेटिव पाया गया। कलेक्टर जेपी पाठक के मार्गनिर्देशन पर चांपा रेलवे स्टेशन पर अन्य राज्यों से पहुंच रहे श्रमिकों की क्वेंटिन सेंटर तक पहुंचाने की समुचित व्यवस्था की जा रही है। चांपा रेलवे स्टेशन पर ही सभी श्रमिकों का थर्मल स्कैनिंग एवं सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है। सामान्य लक्षण दिखने पर तत्काल रैपिड टेस्ट करने की भी व्यवस्था की गई है। जिला पंचायत सीईओ तीर्थराज अग्रवाल ने बताया कि शनिवार 16 मई को अहमदाबाद से पहुंचे श्रमिको में से सामान्य सर्दी खांसी के लक्षण के आधार पर 20 श्रमिक यात्रियों का कोविड 19 रैपिड टेस्ट किया गया था। सभी टेस्ट नेगेटिव पाए गए। चांपा रेलवे स्टेशन पहुंच रहे श्रमिको में से सामान्य सर्दी, खासीं, बुखार आदि के लक्षणों के आधार पर रैपिड टेस्ट किया करने की व्यवस्था की गयी है।
[su_heading]इस खबर को भी देखिए…[/su_heading]
[su_youtube url=”https://youtu.be/U-RL5xPJiQY”]