जाजंगीर-चाम्पा. नाबालिग लड़की से दुष्कर्म के फरार आरोपी को पुलिस ने 8 माह बाद गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम सूरज पाटले उर्फ छोटू है, जो शिवरीनारायण का रहने वाला है. मामला अकलतरा थाना क्षेत्र के बनाहिल गांव का है.
अकलतरा टीआई रविन्द्र अनन्त ने बताया कि 14 अगस्त 2019 को नाबालिग लड़की, स्कूल व ट्यूशन जाने घर से निकली थी. इसके बाद लड़की लापता हो गई. परिजन ने रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसके बाद 13 सितंबर 2019 को पुलिस ने लड़की का पता लगा लिया. लड़की के कोर्ट में बयान ने आधार पर पुलिस ने आरोपी सूरज पाटले उर्फ छोटू के खिलाफ दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट के जुर्म दर्ज किया. इस दौरान आरोपी फरार हो गया. अभी 8 माह बाद आरोपी युवक के शिवरीनारायण के घर में होने की सूचना मुखबिर से पुलिस को मिली, जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया और उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
[su_heading]इस खबर को भी देखिए…[/su_heading]
[su_youtube url=”https://youtu.be/zAYYwqYQ6GI”]