Press "Enter" to skip to content

नमक और राशन सामग्री की कालाबाजारी बर्दाश्त नहीं की जाएगी : डॉ. चौलेश्वर चंद्राकर

जांजगीर-चाम्पा. कांग्रेस के जिलाध्यक्ष डॉ. चौलेश्वर चंद्राकर ने नमक और अन्य राशन सामग्री की कालाबाजारी के विषय पर सख्त लहजे में कहा है कि वर्तमान में पूरे भारत की जनता कोरोना महामारी से लडने के लिए अपना काम काज छोड़कर संक्रमण का चेन तोड़ने के लिए अपने अपने घरों में हैं। लोग सीमित व्यवस्था में अपना जीवन यापन कर रहें हैं। ऐसे में कालाबाजारी करने वाले व्यापारियों का कार्य अमानवीय है। इन पर सख्त से सख्त कार्यवाही होनी चाहिए। एक तरफ जहां सरकार और समाजसेवी संगठन लोगों को मुफ्त राशन सामग्री और भोजन बनाकर बांट रहे हैं, वहीं दूसरी ओर कुछ व्यापारी कालाबाजारी कर तिजोरी भरने में लगे हुए हैं। व्यापारियों का यह रवैया कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उक्ताशय की जानकारी जिला कांग्रेस प्रवक्ता शिशिर द्विवेदी ने दी।
[su_heading]इस खबर को भी देखिए…[/su_heading]
[su_youtube url=”https://youtu.be/uJdg1c_Ltus”]



Mission News Theme by Compete Themes.
error: Content is protected !!