जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर क्षेत्र के पुटपुरा गांव में शराब के नशे में बेटे ने मां की डण्डे से पीटकर हत्या कर दी. वारदात के बाद सिटी कोतवाली पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है. हत्या की वजह पारिवारिक विवाद को बताया जा रहा है.
शराब के नशे में होने से कलयुगी पुत्र अमृतलाल गढ़ेवाल ने अपनी मां सुखिन बाई को मौत की नींद सुला दी. मामले में सिटी कोतवाली पुलिस ने हत्या का जुर्म दर्ज कर लिया है.
[su_heading]इस खबर को भी देखिए…[/su_heading]
[su_youtube url=”https://youtu.be/n_V8bgt94q0″]