सक्ती अनुविभाग में 118 भवनों में क्वॉरेंटाइन सेंटर की व्यवस्था

जांजगीर-चापा. कलेक्टर जेपी पाठक के मार्गनिर्देशन में लाकडाउन में फंसे जिले के श्रमिकों को अन्य राज्य से लाने की कार्रवाई की जा रही है। अन्य राज्यों से वापस आए श्रमिकों को 14 दिन के लिए क्वॉरेंटाइन में रखा जाएगा। कलेक्टर के निर्देशानुसार सभी अनुभाग में क्वॉरेंटाइन सेंटर के लिए भवनों का चयन कर आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है।
सक्ती अनुविभाग में 118 सेंटर बनाये जा रहे है ।
सक्ती एसडीएम डॉ. सुभाष राज द्वारा जारी आदेश के अनुसार स्थानीय सरपंच व सचिवों को स्थल का प्रभार दिया गया है। इसके अलावा क्लस्टर स्तर पर नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। विकास खंड शिक्षा अधिकारी पीसी राठौर, सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी ऋषि कवर, श्याम, अनिल नोरगे, स्कूल समन्वयक मदन मोहन जायसवाल, छोटेलाल राव, लेखपाल चौधरी, एमपी सिदार, केके देवांगन, जी के लाठिया, निखिल कश्यप और यशवंत राज सिंह मंडलेकर को क्लस्टरवार नोडल अधिकारी का दायित्व सौंपा गया है।



error: Content is protected !!