Press "Enter" to skip to content

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की अपील : बाहर से आने वाले लोग ना छिपाएं जानकारी, क्वारेंटाईन का करें पालन, जागरूकता से होगा कोरोना से बचाव

रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लोगों से अपील की है कि बाहर से आने वाले लोगों की जानकारी किसी भी तरह से न छुपाए और स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी क्वारेंटीन नियम का पालन करें तभी हम सभी कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण को रोकने में सफल हो सकेंगे।
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा है कि रविवार को प्रदेश में कोरोना संक्रमित 14 नए मरीज की पुष्टि हुई है ये सभी बाहर से आए हुए लोग थे और सरकार द्वारा उन्हें निर्धारित क्वारेंटीन सेंटर में रखा गया था जहां परीक्षण उपरांत उनमें कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो सकी है। इन लोगो के क्वारेंटीन सेंटर में रुके होने के कारण इनके स्वास्थ्य की जांच हो सकी और उन्हें उपचार हेतु भर्ती कराया जा सका है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा इस संबंध में पहले भी लोगों को कहा गया है कि बाहर से आने वाले सभी लोगों की जानकारी दें और उन्हें निर्धारित क्वारेंटीन का पालन कराएं ताकि अन्य लोगों को संक्रमित होने से बचाया जा सके।



इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Accident : ट्रक और मालवाहक वाहन में हुई टक्कर, मालवाहक वाहन हुआ क्षतिग्रस्त, आरोपी ट्रक ड्राइवर के खिलाफ बिर्रा थाना में जुर्म दर्ज

Related posts:

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa News : अकलतरा विधानसभा क्षेत्र में शक्ति प्रदर्शन का दौर जारी, साहू समाज का विधानसभा स्तरीय सम्मेलन आयोजित
Mission News Theme by Compete Themes.
error: Content is protected !!