रायगढ़/सूरजपुर. रायगढ़ जिले के लैलूंगा अंचल क्षेत्र में दो कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हुई है. रायगढ़ मेडिकल कालेज के डॉक्टरों द्वारा बताया गया कि दोनों पॉजिटिव मरीज महाराष्ट्र के नासिक और थाणे से वापस लौटे थे. दोनों श्रमिकों को लैलूंगा के क्वाटरीन सेंटर में रखा गया था. वर्तमान में ये मजदूर क्वाटरीन सेंटर में ही हैं, इनका ब्लड सैंपल एम्स भेज गया था, वहां से कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है. ये मजदूर लैलूंगा ब्लाक के रहने वाले हैं.
वहीं, सूरजपुर में कोरोना पॉजिटिव के 1 और मरीज मिलने की खबर है, उसे एम्स रायपुर लाया जा रहा है. इस तरह छत्तीसगढ़ में इस समय कोरोना एक्टिव केस का आंकड़ा 36 हो गया है. उल्लेखनीय है सूरजपुर से पहले भी 6 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं. वे 6 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. दूसरी ओर रायगढ़ जिले में कोरोना के 2 मरीज अभी मिले हैं. इससे पहले कोई मरीज नहीं मिले थे.