सनकी युवक ने फावड़े से किया कई लोगों पर हमला, तीन गांव के 5-6 लोगों पर किया हमला, गंभीर 2 घायल रायगढ़ रेफर, अन्य घायल अस्पताल में भर्ती, सनकी युवक ने खुद को भी किया घायल, शराब के नशे में घटना को दिया अंजाम

जांजगीर-चाम्पा. सनकी युवक ने एक के बाद एक कई लोगों पर फावड़े से हमला किया. हमले से 5-6 लोगों को चोट आई है. मामला मालखरौदा क्षेत्र के चारपारा गांव का है. 2 गंभीर घायल को मालखरौदा अस्पताल से रायगढ़ रेफर किया गया है, वहीं अन्य घायल मालखरौदा अस्पताल में भर्ती हैं. सनकी युवक का नाम हैप्पी रात्रे है. उसने भी खुद को घायल किया है. उसे भी अस्पताल में भर्ती किया गया है. उसने चारपारा गांव में पहले फावड़े से हमला किया, फिर कनाईडीह गांव पहुंचा, उसके बाद परसाडीह गांव में भी फावड़े से हमला किया.

मालखरौदा टीआई अब्दुल शफीक खान ने बताया कि युवक ने शराब के नशे में कई लोगों पर फावड़े से हमला किया है. मामले में जांच की जा रही है.



इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Attack Arrest : घर मे घुसकर महिला पर हमला, आरोपी गिरफ्तार, हमला का आया था Live Video, महिला की हालत नाजुक, नवागढ़ थाना क्षेत्र का मामला

error: Content is protected !!