Press "Enter" to skip to content

सनकी युवक ने फावड़े से किया कई लोगों पर हमला, तीन गांव के 5-6 लोगों पर किया हमला, गंभीर 2 घायल रायगढ़ रेफर, अन्य घायल अस्पताल में भर्ती, सनकी युवक ने खुद को भी किया घायल, शराब के नशे में घटना को दिया अंजाम

जांजगीर-चाम्पा. सनकी युवक ने एक के बाद एक कई लोगों पर फावड़े से हमला किया. हमले से 5-6 लोगों को चोट आई है. मामला मालखरौदा क्षेत्र के चारपारा गांव का है. 2 गंभीर घायल को मालखरौदा अस्पताल से रायगढ़ रेफर किया गया है, वहीं अन्य घायल मालखरौदा अस्पताल में भर्ती हैं. सनकी युवक का नाम हैप्पी रात्रे है. उसने भी खुद को घायल किया है. उसे भी अस्पताल में भर्ती किया गया है. उसने चारपारा गांव में पहले फावड़े से हमला किया, फिर कनाईडीह गांव पहुंचा, उसके बाद परसाडीह गांव में भी फावड़े से हमला किया.

मालखरौदा टीआई अब्दुल शफीक खान ने बताया कि युवक ने शराब के नशे में कई लोगों पर फावड़े से हमला किया है. मामले में जांच की जा रही है.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Judgement : सेमरा गांव में दूसरी पत्नी की हत्या करने वाले पति को मिली आजीवन कारावास की सजा

Related posts:

इसे भी पढ़े -  Sakti News : 2 लीटर महुआ शराब के साथ आरोपी शख्स गिरफ्तार, मालखरौदा पुलिस की कार्रवाई
error: Content is protected !!