Press "Enter" to skip to content

सनकी युवक ने फावड़े से किया कई लोगों पर हमला, तीन गांव के 5-6 लोगों पर किया हमला, गंभीर 2 घायल रायगढ़ रेफर, अन्य घायल अस्पताल में भर्ती, सनकी युवक ने खुद को भी किया घायल, शराब के नशे में घटना को दिया अंजाम

जांजगीर-चाम्पा. सनकी युवक ने एक के बाद एक कई लोगों पर फावड़े से हमला किया. हमले से 5-6 लोगों को चोट आई है. मामला मालखरौदा क्षेत्र के चारपारा गांव का है. 2 गंभीर घायल को मालखरौदा अस्पताल से रायगढ़ रेफर किया गया है, वहीं अन्य घायल मालखरौदा अस्पताल में भर्ती हैं. सनकी युवक का नाम हैप्पी रात्रे है. उसने भी खुद को घायल किया है. उसे भी अस्पताल में भर्ती किया गया है. उसने चारपारा गांव में पहले फावड़े से हमला किया, फिर कनाईडीह गांव पहुंचा, उसके बाद परसाडीह गांव में भी फावड़े से हमला किया.

मालखरौदा टीआई अब्दुल शफीक खान ने बताया कि युवक ने शराब के नशे में कई लोगों पर फावड़े से हमला किया है. मामले में जांच की जा रही है.



इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Arrest : KSK महानदी पॉवर प्लांट में ऊंचाई से गिरकर मजदूर की मौत का मामला, पुलिस ने सेफ्टी हेड, ठेकेदार और सुपरवाइजर को गिरफ्तार किया, पुलिस ने इन धाराओं के तहत किया है जुर्म दर्ज... पढ़िए...

Related posts:

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Accident : ट्रक और मालवाहक वाहन में हुई टक्कर, मालवाहक वाहन हुआ क्षतिग्रस्त, आरोपी ट्रक ड्राइवर के खिलाफ बिर्रा थाना में जुर्म दर्ज
Mission News Theme by Compete Themes.
error: Content is protected !!