जांजगीर-चाम्पा. नवागढ़ जनपद क्षेत्र के केसला गांव में घर-घर सेनेटाइजर का छिड़काव किया गया. पंचायत ने कोरोना से बचाव के लिए पहल की और यहां गांव के जनप्रतिनिधियों ने लोगों को जागरूक भी किया. पंचायत प्रतिनिधियों ने लोगों को सोशल डिस्टेंस रखने और मास्क पहनने की अपील की. सार्वजनिक जगहों में मास्क या मुंह पर कोई कपड़ा लगाकर ही जाएं.
ग्रामीणों को जागरूक करने सरपंच कृपाराम, उप सरपंच मनोज, पंचगण उषा बाई केवट, त्रिवेणीबाई पटेल, सहेतरीन बाई साहू, सरस्वतीबाई साहू, धनबाई पटेल, विश्राम साहू, जनक साहू, वेद प्रकाश केवट, गीता राम पटेल, रसिया यादव, जगदीश रोहिदास, अगनबाई पटेल की सराहनीय भूमिका रही.